mCent app से पैसे कैसे कमाए और Free Recharge करे
mCent ने अपनी mCent app सेवा बंद कर दी है | इसके स्थान पर mCent ने mCent Browser सेवा शुरू की है जिसमे आप इंटरनेट चलते समय पैसे कमा सकते है | mCent Browser डाउनलोड करे -> Download
दोस्तों आज हम बात कर रहे कि mCent app से पैसे कैसे कमाए और
Free Recharge कैसे करे | ये भी मोबाइल से पैसे कमाने का एक तरीका है इस app कि मदद
से आप घर बैठे बैठे रूपये कमा सकते है | बहुत लोग मोबाइल ले तो लेते है लेकिन उनको
नहीं पता होता कि वे इसकी मदद से कमाई भी कर सकते है | तोह दोस्तों सोचिये हमें फेसबुक,व्हाट्सएप्प,
इन्टरनेट चलाने के फ्री में प्रत्येक महीने 1000 रूपये के रिचार्ज मिल जाये तो कितनी
बड़ी बात होगी |
mCent app क्या है |
mCent एक स्मार्टफोन app है जो कि आप को apps इनस्टॉल करने के पैसे
देती है और उनको प्रयोग करने के भी रूपये देती है | ज्यादा पैसे कमाने के लिए इस
app को अधिक से अधिक लोगो को दे | तो दोस्तों अब आप mCent app से पैसे कमाए और
Free Recharge करे |
mCent app से पैसे कैसे कमाए तरीका |
- सबसे पहले आपको mCent app को आपके मोबाइल में इनस्टॉल करना पड़ेगा | mCent app को इनस्टॉल करने के लिए
यहाँ क्लिक करे| - mCent app को इनस्टॉल करने के बाद open करे |
- Open करने के बाद एक आपको अपनी डिटेल्स डालकर Sign Up करना पड़ेगा
- Sign Up करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आप mCent app में डाल दे और Confirm के बटन को दबाये और अगर app Referral Code पूछे तो Referral Code - 50NGG6 डाले |
- अगर ऐप्प data permission मांगे या और कोई security permission मांगे तो ok कर दे
दोस्तों जब हमारा mCent app में अकाउंट बन जायेगा तो हम अब पैसे
कमाने के लिए तैयार है अव मैं आपको बताता हु कि mCent app से पैसे कैसे कमाए | आपके
सामने mCent app में कुछ ऐप्प दिए होंगे और वहां उनके साथ रूपये दिए होंगे |
किसी एक ऐप्प को चुन लीजिये और बहा उस ऐप्प पर क्लिक कीजिये जैसे
कि हमने चुना है PhonPe app | इस ऐप्प में ऐप्प को रजिस्टर करने के 15 रूपये मिलेंगे
तथा अगर आप कही भी अकाउंट में रूपये सेंड करते है तो extra 30 रूपये मिलेंगे | अब
Start Now बटन पर क्लिक कीजिये और बताये गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो कीजिये तथा apps इनस्टॉल
होने के बाद उनको 1 -2 तक ओपन करे आपको कुछ देर में रूपये मिल जायेंगे |
mCent app से ज्यादा कमाने के आप इस app को अपने फ्रेंड्स को
Refer करे आपको और अधिक रूपये मिलेंगे |
mCent app से Recharge कैसे करे |
mCent से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको Recharge टैब पर क्लिक करना होगा | रिचार्ज करने के लिए अपना मोबाइल नंबर चुने तथा रिचार्ज अमाउंट चुने और आपका रिचार्ज हो जायेगा |
अगर रिचार्ज नहीं हुआ है तो थोड़ा इन्तेजार करे आपका रिचार्ज हो जायेगा |
इसे भी पढ़े -
तो दोस्तों बताये आपको हमारी पोस्ट mCent से कैसे कमाए और Free Recharge कैसे करे आपको कैसी लगी और आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट में लिख करके पूछ सकते है | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो इसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प पर शेयर करे |
mCent app से पैसे कैसे कमाए और Free Recharge करे |
Reviewed by Sonu Jangid
on
8:02 pm
Rating:

Amazing bhai ji
उत्तर देंहटाएंnice article hai ye information dene ke liye aapka tahe dil se dhanyabad !
उत्तर देंहटाएंmcent app se paise kaise kamaye in hindi